Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsM Tech Admissions Counseling in Bihar s Engineering Colleges Begins September 12

एमटेक में दाखिले के लिए काउंसिलिंग 12 से

बिहार के 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक में दाखिले के लिए काउंसिलिंग 12 सितंबर से शुरू होगी। काउंसिलिंग में गेट पास छात्रों की 12 सितंबर को और बिना गेट पास छात्रों की 13 सितंबर को होगी। MIT में चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Sep 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी समेत सूबे के 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक में दाखिले के लिए 12 सितंबर से काउंसिलिंग होगी। बीसीईसीई की तरफ से काउंसिलिंग और दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर सभी कॉलेजों को भेज दी गई है। 12 सितंबर को गेट पास छात्रों की काउंसिलिंग होगी और 13 से बिना गेट पास छात्रों की काउंसिलिंग होगी। बिहार में एमआईटी के अलावा भागलपुर, नालंदा, दरभंगा, वैशाली, कटिहार, गया, बेतिया, सुपौल और अररिया इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई होती है। एमआईटी में इसबार चार ब्रांच में एमटेक में दाखिला होगा। एमआईटी में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिानिक्स और इलेक्ट्रिकल बांच में छह विषयों में छात्र एमटेक कर सकेंगे। बीसीईसीई ने रोल नंबरवार छात्रों की काउंसिलिंग की सूची जारी की है। एमटेक में काउंसिलिंग के लिए सुबह 10 बजे से छात्रों को कॉलेज पहुंचना होगा। एमटेक की काउंसिलिंग 19 सितंबर तक होगी। काउंसिलिंग में गेट पास छात्रों को गेट का स्कोर कार्ड, पीजीईएसी का रैंक कार्ड, बीटेक का सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाणपत्र, सीएलसी, टीसी, माइग्रेशन आदि लेकर कॉलेज आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें