एलएस कॉलेज में ऑनलाइन सेंटर का नक्शा तैयार
मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में ऑनलाइन सेंटर का नक्शा तैयार हो गया है। यह बीआरएबीयू का पहला ऑनलाइन सेंटर होगा, जिसमें 500 छात्रों की क्षमता होगी। सेंटर में ई-लाइब्रेरी, वाईफाई, और सीसीटीवी सुरक्षा की...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में बनने वाले ऑनलाइन सेंटर का नक्शा तैयार कर लिया गया है। नक्शे को प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने विवि प्रशासन को भेज दिया है। इसका डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। प्राचार्य ने बताया कि यह सेंटर बीआरएबीयू का पहला ऑनलाइन सेंटर होगा। सेंटर की क्षमता 500 की होगी। सेंटर में छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। बीआरएबीयू और कॉलेज के अलावा दूसरी ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षाएं भी ऑनलाइन हो सकेंगी। अभी बीआरएबीयू में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नहीं है।
प्राचार्य ने बताया कि इस ऑनलाइन सेंटर में छात्रों के लिए ई-लाइब्रेरी की सुविधा भी होगी। सेंटर में वाईफाई और इंटरनेट लगा रहेगा। रिकार्डिंग की भी व्यवस्था सेंटर में रहेगी। सेंटर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। ऑनलाइन सेंटर में स्वयं पोर्टल से भी पढ़ाई का इंतजाम रहेगा। इस सेंटर से छात्र स्वयं पोर्टल पर रजिस्टर्ड होकर कोर्स कर सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि एक साल के अंदर यह सेंटर तैयार हो जाएगा। यह सेंटर नैक मूल्यांकन के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।