एलएस कॉलेज में सौर ऊर्जा से जलेगी लाइट
एलएस कॉलेज में सौर ऊर्जा से संचालित वेपर लाइट लगाने की शुरुआत की गई है। यह कदम कॉलेज के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। इससे बिजली खर्च में...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज में लगी वेपर लाइट अब सौर ऊर्जा से जलेगी। मंगलवार को कॉलेज में वेपर लाइट को सौर वेपर लाइट से बदलने की शुरुआत हुई। कॉलेज परिसर स्थित राजेंद्र स्मृति पार्क में इसकी शुरुआत करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने इसे कैंपस के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया। प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज का परिसर बहुत बड़ा है और रात में सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सभी जगह रोशनी की आवश्यकता होती है। इसके लिए बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइट और वेपर लाइट की जरूरत पड़ती है। इसपर बिजली के बिल में काफी खर्च होता है। सौर ऊर्जा संचालित वेपर लाइट लग जाने से न केवल बिजली के खर्च में कमी आएगी, बल्कि इससे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा एक स्थायी समाधान है और इससे कॉलेज के बिजली खर्च में भी कमी आयेगी। प्राचार्य ने बताया कि लंगट सिंह कॉलेज पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए कई प्रयास कर रहा है, जिसमें ग्रीन कवरेज बढ़ाना, कैंपस को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाना, विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण अभियान चलाना शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।