Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरLS College Elections Controversy Arises as Sanjeev Mishra Wins Presidency Amid Objections

शिक्षक संघ के अध्यक्ष चुने गये संजीव मिश्रा

मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव हुआ। प्रो. संजीव मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि डॉ. एसआर चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई। चतुर्वेदी का आरोप था कि दो दृष्टि बाधित शिक्षकों को वोट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 11 Sep 2024 10:28 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। एलएस कॉलेज में बुधवार को शिक्षक संघ का चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार खड़े थे। कार्यकारिणी सदस्य और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद के लिए प्रो. संजीव मिश्रा और डॉ. एसआर चतुर्वेदी उम्मीदवार थे। संजीव मिश्रा विजयी घोषित हुए। उन्हें 23 और एसआर चतुर्वेदी को 22 वोट मिले। प्रो. मिश्रा की जीत पर डॉ. चतुर्वेदी ने आपत्ति जताई। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि वोटिंग के लिए दो दृष्टि बाधित शिक्षकों को कार्यकारिणी परिषद के लिए खड़े एक उम्मीदवार अपने साथ वोट डलवाने ले गये। इसपर आपत्ति दर्ज कराई गई, लेकिन चुनाव अधिकारी ने आपत्ति नहीं मानी। उन्होंने दो वोट को अवैध करने की मांग की लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई। इसपर चुनाव के दौरान काफी विवाद भी हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें