Land Grab Attempt by Mafia in Bihar Education Officer Takes Action राजपत्रित पदाधिकारी की जमीन कब्जा करने का प्रयास, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLand Grab Attempt by Mafia in Bihar Education Officer Takes Action

राजपत्रित पदाधिकारी की जमीन कब्जा करने का प्रयास

बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के अधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार की जमीन पर गांव के भूमाफिया रामबाबू सिंह और उसके बेटे ने कब्जा करने का प्रयास किया। डॉ. सुधांशु ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और जमीन के दस्तावेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
राजपत्रित पदाधिकारी की जमीन कब्जा करने का प्रयास

हथौड़ी। पितौझिया चौक स्थित बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार की जमीन पर गांव के ही भूमाफिया रामबाबू सिंह एवं उसके बेटे द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया। तीन दिन पहले रामबाबू सिंह एवं उनका बेटा जमीन पर मिट्टी भरवा रहा था। जानकारी मिलने पर डॉ. सुधांशु हथौड़ी थाने को सूचना दी। बावजूद वे लोग मिट्टी भराई करवा रहे थे। डीएसपी पूर्वी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉ. सुधांशु को थाना में आवेदन देने का निर्देश दिया। रविवार को डॉ. सुधांशु थानाध्यक्ष मो. आलम को जमीन का दस्तावेज, भूमि स्वामित्व प्रमाण, जमीन की लगान रसीद एवं आरोपितों के खिलाफ आवेदन दिया।

थानाध्यक्ष ने आरोपितों को चेतावनी देते हुए जमीन संबंधी दस्तावेज लेकर थाने पर बुलाया है। व्यंग्यकार डॉ. सुधांशु कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट एवं सिमुलतला आवासीय विद्यालय में दस वर्ष सेवा देने के बाद वर्तमान में बिहार शिक्षा संवर्ग के राजपत्रित पदाधिकारी हैं। वे मसौढ़ी में पदस्थापित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।