Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLand Dispute Leads to Sweet Shop Attack and Looting in Mushahari

मिठाई की दुकान को किया क्षतिग्रस्त, प्राथमिकी

मुशहरी थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर चौक पर जमीन विवाद के चलते संजय शाही की मिठाई की दुकान पर हमला हुआ। दुकान से ढाई लाख रुपए और सामान लूट लिया गया। संजय ने मोहित शर्मा समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 2 Sep 2024 09:24 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर चौक के पास सोमवार को जमीन विवाद में संजय शाही की मिठाई की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, पैसा सहित अन्य सामान लूट लिया। मामले को लेकर संजय शाही ने मोहित शर्मा, धर्मेंद्र राय, अजय भगत सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि काफी समय से चौक पर उसकी मिठाई की दुकान है। मोहित शर्मा दर्जनों लोगों के साथ लाठी-डंडे एवं हथियार लेकर आया और दुकान पर हमला कर दिया। दुकान में रखे ढाई लाख रुपए और सामान लूट लिया। उधर, मोहित शर्मा ने 25 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए संजय शाही के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें