एलएस कॉलेज में लाइब्रेरी साइंस के छात्र लगाएंगे बायोमेट्रिक हाजिरी
मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग में छात्रों की बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू की गई है। यह बीआरए बिहार विवि में बायोमेट्रिक हाजिरी लागू करने वाला पहला कॉलेज बन गया है। इस...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता लंगट सिंह कॉलेज के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी बनेगी। ऐसा करने वाला यह कॉलेज का पहला विभाग हो गया है। यही नहीं, वोकेशनल पाठ्यक्रमों में बायोमेट्रिक हाजिरी लागू करने वाला बीआरए बिहार विवि का पहला कॉलेज भी बन गया है।
विभाग में छात्रों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इस प्रणाली के तहत विद्यार्थियों को अपनी अंगुली का निशान और फेस स्कैन कर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इससे न केवल उनकी उपस्थिति सुनिश्चित होगी, बल्कि उपस्थिति में छेड़छाड़ की संभावना भी कम होगी। विभाग के 2024-25 सत्र के सभी छात्रों का बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि यह प्रणाली विद्यार्थियों की उपस्थिति को ट्रैक करने में मदद करेगी। कहा कि वोकेशनल पाठ्यक्रमों में कॉलेज प्रशासन का मुख्य जोर छात्रों के स्किल डेवलपमेंट और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर है। ऐसे में छात्र अगर वर्ग से ही अनुपस्थित रहेंगे तो वोकेशनल पाठ्यक्रमों के मुख्य उद्देश्य को पूरा नहीं किया जा सकेगा। कहा कि आने वाले दिनों में अन्य पाठ्यक्रमों में भी छात्रों का बायोमेट्रिक हाजिरी लिया जाएगा। यह प्रणाली शिक्षकों को भी सुविधाजनक रिपोर्टिंग और निगरानी की सुविधा प्रदान करेगी। मौके पर डॉ. ऋतुराज कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. प्रभास कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।