किडनी पीड़िता सुनीता ने दम तोड़ा, दो साल 20 दिन मौत से लड़ी
मुजफ्फरपुर की सुनीता, जो किडनी पीड़ित थीं, की सोमवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। सुनीता पिछले दो साल से अस्पताल में भर्ती थीं और उनकी 500 से अधिक बार डायलिसिस हुई थी। 2022 में दोनों...
मुजफ्फरपुर। सकरा की किडनी पीड़ित सुनीता की मौत सोमवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में दोपहर 2.05 बजे हो गई। सुनीता का इलाज करने वाले डॉ. आरोही ने बताया कि सुनीता की बीपी लो हो गई थी, उसे बढ़ाने के लिए दवा दी गई, लेकिन सुनीता को नहीं बचाया जा सका। सुनीता पिछले दो साल 20 दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। 3 सितंबर 2022 को एसकेएमसीएच में ही जांच में पता चला था कि सुनीता की दोनों किडनी नहीं है। एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां बच्चेदानी के ऑपरेशन में सुनीता की दोनों किडनियां निकाल ली गई थीं। सुनीता की लगातार डायलिसिस की जा रही थी। सुनीता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भी कुछ लोग आगे आए, लेकिन मेडिकल जांच में बात आगे नहीं बढ़ी। सुनीता को राज्य सरकार की तरफ से पांच लाख का मुआवजा भी मिला है। नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुनीता की अब तक 500 से अधिक बार डायलिसिस हो चुकी थी। पिछले एक महीने से उसकी हालत ज्यादा खराब थी, इसलिए हर रोज उसकी डायलिसिस की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।