Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरInvestigation Launched into Missing Staff at Muzaffarpur Electric Call Center Following Viral Videos

विद्युत कॉल सेंटर के कर्मियों का बयान दर्ज

मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर स्थित विद्युत कॉल सेंटर से कर्मियों के लापता होने की जांच की गई। अधीक्षण अभियंता द्वारा गठित कमेटी ने कर्मियों के बयान दर्ज किए। तीन कर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Sep 2024 05:23 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। माड़ीपुर स्थित विद्युत कॉल सेंटर से कर्मियों के लापता रहने के मामले की मंगलवार को अधीक्षण अभियंता द्वारा गठित कमेटी ने जांच की। कॉल सेंटर के कर्मियों का बयान दर्ज किया, जिसकी रिपोर्ट कमेटी बुधवार को अधीक्षण अभियंता को सौंप सकती है। जानकारी के मुताबिक, तीन कर्मी पर गाज गिरने की आशंका जतायी जा रही है।

मालूम हो कि, 25 अगस्त को बिजली कंपनी एनबीपीडीसीएल के कॉल सेंटर का सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दावा किया गया था कि दोनों वीडियो लगातार दो दिन एक ही समय पर बनाए गए हैं। वीडियो मुजफ्फरपुर स्थित बिजली कंपनी के माड़ीपुर अर्बन एक के कॉल सेंटर का बताया गया था। जहां चार की जगह सिर्फ एक कर्मी ही तैनात थे। तीन कर्मियों का कोई ट्रेस तक नहीं था। वीडियो के वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने जांच कमेटी का गठन कर जांच रिपोर्ट तलब की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें