Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरInspiring Session at LS College Students Urged to Overcome Challenges

मेहनत से किसी भी चुनौती का कर सकते सामना

मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में छात्रों के लिए प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया। पूर्व डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने छात्रों को कठिनाइयों का सामना करने और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 6 Sep 2024 10:59 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एलएस कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों के लिए प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के पूर्व डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने की।

आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि कठिनाइयां जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन सकारात्मक सोच और मेहनत के माध्यम से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को अपने लिए लक्ष्य निर्धारित करने तथा उसे पाने के लिए पूरा जोर लगा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र अपने समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उन्हें निभाने के लिए तत्पर रहें।

प्राचार्य प्रो. राय ने कहा कि छात्र अपनी असीमित क्षमता और ऊर्जा से कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से भाषाई कौशल बढ़ाने तथा खेल व आउटडोर गतिविधियों में खुद को शामिल करने की अपील करते हुए कहा कि छात्र हमेशा खुद को अकादमिक और रचनात्मक रूप से समृद्ध करने के लिए प्रयास करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें