Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndian Air Force Recruitment Drive for Agniveer in Bihar Universities

अग्निवीर में बहाली के लिए कॉलेजों में चलेगा प्रचार अभियान

मुजफ्फरपुर में वायुसेना अग्निवीर की बहाली के लिए बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में प्रचार अभियान शुरू किया जाएगा। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर ने कुलपति को पत्र लिखा है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 Feb 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर में बहाली के लिए कॉलेजों में चलेगा प्रचार अभियान

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वायुसेना अग्निवीर में बहाली के लिए बीआरए बिहार विवि के कॉलेजों में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत ने बीआरएबीयू के कुलपति को पत्र लिखा है।

इसमें कहा गया है कि बिहार और झारखंड में भारतीय वायु सेना में एयरमैन के चयन के लिए 10 एयरमैन सेलेक्शन सेंटर सारी प्रक्रिया पूरी करता है। वर्ष 2026 में वायु सेना अग्निवीर की बहाली के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख दो फरवरी 2025 है। छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए www.agnipathyayu.cdac.in पर लागिंन करना होगा। वायु सेना ने बीआरएबीयू प्रशासन से अपील की है कि वह अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कॉलेजों में छात्रों को जागरूक करें। इसके लिए कॉलेज के विद्यार्थियों को अग्निवीर के फायदों के बारे में जानकारी दी जाए। सेना के अधिकारियों ने विवि को अग्निवीर के फायदों के बारे में बताने के लिए एक दस्तावेज भी सौंपा है। विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि कुलपति के आदेश के बाद सेना के इस पत्र को सभी कॉलेजों को भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें