Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInauguration of OPD at Garibnath Temple to Provide Homeopathy and Ayurveda Care

गरीबनाथ मंदिर में ओपीडी खुली, हफ्ते में पांच दिन सुविधा

मुजफ्फरपुर में गरीबनाथ न्यास समिति ने गरीबनाथ मंदिर के मंगल भवन में ओपीडी का उद्घाटन किया। इसमें होम्योपैथिक और आयुर्वेद के चिकित्सक बैठेंगे। यह ओपीडी सप्ताह में पांच दिन खुलेगी, जिससे श्रद्धालुओं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 4 Feb 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
गरीबनाथ मंदिर में ओपीडी खुली, हफ्ते में पांच दिन सुविधा

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गरीबनाथ न्यास समिति की ओर से मंगलवार को गरीबनाथ मंदिर के मंगल भवन में ओपीडी का उद्घाटन किया गया। इसमें होम्योपैथिक और आयुर्वेद के चिकित्सक बैठेंगे। ओपीडी का का उद्घाटन एसडीओ पूर्वी सह गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष अमित कुमार ने किया। मौके पर न्यास समिति के सचिव एन के सिन्हा, डॉ. संतोष कुमार व आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. ललन तिवारी मौजूद थे।

मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि ओपीडी खुलने से श्रद्धालु समेत आम लोगों को सहुलियत होगी। सप्ताह में पांच दिन ओपीडी खुलेगी। सोमवार, मंगलवार, बुधवार को होमियोपैथ के चिकित्सक और गुरुवार व शुक्रवार को आयुर्वेद के चिकित्सक बैठेंगे। रोगी देखने का समय दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें