बीआरएबीयू में विद्यार्थियों की बनेगी हेल्थ आईडी
मुजफ्फरपुर में नई शिक्षा नीति के तहत सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के इलाज के...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददता। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। नई शिक्षा नीति के तहत सभी विश्वविद्यालयों को इसका निर्देश दिया गया है।
नई शिक्षा नीति में छात्रों की सेहत को विशेष महत्व दिया गया है। विवि प्रशासन स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सभी छात्रों की हेल्थ आईडी बनवाएगा। अभी हेल्थ आईडी के तौर पर सरकारी अस्पतालों में आभा आईडी बनाई जाती है। यह आभा आईडी विवि के छात्रों की भी बनेगी।
बिहार विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि राजभवन या सरकार से पत्र मिलते ही इसपर विवि प्रशासन कदम बढ़ा देगा। छात्रों की सेहत ठीक रखने के लिए 20 साल के बाद हेल्थ सेंटर का उदघाटन कराया गया है। हेल्थ सेंटर नहीं रहने से छात्रों को अपना इलाज बाहर कराना पड़ता था। नई शिक्षा नीति में निर्देश दिया गया है कि सभी विश्वविद्यालय साल में दो बार छात्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करें। इस स्वास्थ्य शिविर में छात्रों की बीमारियों की नि:शुल्क जांच हो। छात्रों को कोई बीमारी निकले तो हेल्थ आईडी के साथ उनका इलाज कराया जाए। बीआरएबीयू प्रशासन ने छात्रों के इलाज के लिए एक निजी अस्पताल से एमओयू भी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।