Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरHealth Awareness Camp Organized at Langat Singh College in Collaboration with Medanta Hospital

एलएस कॉलेज में लगा नेत्र जांच शिविर

मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में मेदांता और एक निजी हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच और सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 16 Aug 2024 02:28 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। लंगट सिंह कॉलेज में शुक्रवार को आईक्यूएसी के तत्वावधान में मेदांता और एक निजी हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच और सामान्य स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगा। इसमें प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है, बल्कि लोगों को समय पर उपचार एवं सलाह लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और जागरूकता को बढ़ावा देना शिक्षण संस्थानों का भी एक महत्वपूर्ण दायित्व है। शिविर में लगभग 200 लोगों के नेत्र और सामान्य जांच की गई। उन्हें रिपोर्ट के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से परामर्श दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें