बाइक सवार बदमाश ने दुकानदार को सीने में मारी गोली, गंभीर
मीनापुर के गंगटी में एक दुकानदार आदर्श कुमार उर्फ छोटू (26) को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी। गंभीर हालत में छोटू को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा...
- मीनापुर थाना क्षेत्र के गंगटी में वारदात - बेलसंड सड़क जाम कर किया हंगामा
मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता।
थाना क्षेत्र के गंगटी में रविवार सुबह जय नारायण साह के पुत्र दुकानदार आदर्श कुमार उर्फ छोटू (26) को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी है। गंभीर हालत में परिजन उसे मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।
घटना से आक्रोशित लोग गंगटी के समीप मीनापुर-बेलसंड सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया। वे लोग बदमाश की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं, एक खोखा और कारतूस बरामद किया है। इधर, एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से नमूना एकत्रित किए हैं।
जानकारी के अनुसार छोटू गंगटी चौक पर किराना और पान का दुकान चलाता है। सुबह दुकान खोलते ही बाइक सवार युवक आया और समीप से गोली मार दी। बदमाश समीप के गांव का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बदमाश की पहचान कर पुलिस को सूचना दी है। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने दो लोगों को हिरासत लिया है।
थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
छोटू के पिता जय नारायण साह ने बताया कि शनिवार की शाम दुकान से उधार पेट्रोल और पैसा की मांग करने पर विवाद हुआ था, जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को गंगटी में दुर्गा पूजा के दौरान विवाद हुआ था। बीच-बचाव करने गया छोटू को बदमाशों ने टारगेट कर लिया था। छोटू की दादी संध्या देवी, मां ममता देवी तथा बहन प्रियंका कुमारी सदमें में है। वारदात के बाद से दुकानदारों में दहशत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।