Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGovindpur Resident Dies After Being Hit by Unidentified Vehicle in Jaitpur

सड़क हादसे में घायल अधेड़ की हुई मौत

गोविंदपुर गांव के पंछी राय (48) की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई। यह घटना 17 अगस्त को जैतपुर थाना क्षेत्र के नरगी जगदीश पोखर के पास हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 Aug 2024 08:42 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल अधेड़ की हुई मौत

सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के नरगी जगदीश पोखर के पास 17 अगस्त को अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल गोविंदपुर गांव के पंछी राय (48) की मौत मंगलवार को हो गई। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को गोविंदपुर निवासी पंछी राय किसी काम से पैदल ही नरगी पोखर की ओर गया था। इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन उसको इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए। वहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बता उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान रिकवरी नहीं होते देख डॉक्टर ने घर ले जाने को कहा। लौटने के दौरान रास्ते में ही पंछी राय की मौत हो गई। जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें