पूर्व सैनिकों को कल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत
मोतीपुर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने पूर्व सैनिकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ओआरओपी, एचसीएचएस, और चिकित्सा की कमी पर भी चर्चा की। अगले...
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाजार स्थित पूर्व सैनिक जितेंद्र प्रसाद गुप्ता के आवास पर शुक्रवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद प्रखंड इकाई की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कृष्णा सिंह ने की। उन्होंने पूर्व सैनिकों को कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाल में ही सरकार द्वारा घोषित ओआरओपी, एचसीएचएस, दवा, डॉक्टर और स्टाफ की कमी के बारे में इसीएचएस से शिकायत की गई है। अगले महीने संगठन के सदस्यों का लाइफ सर्टिफिकेट सभी शाखाओं में कैंप लगाकर बनाया जाएगा। बैठक में वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सुदर्शन शर्मा, रामएकबाल शर्मा, जलेश्वर शाही, सुरेंद्र सिंह, कामाख्या सिंह, रामपुकार सिंह, केशव सिंह, अरुण सिंह, श्रीकांत सिंह, अशोक सिंह, सत्यनारायण राम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।