15 अक्टूबर तक पूमरे में मनेगा ‘स्वच्छता पखवाड़ा
पूर्व मध्य रेल 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित करेगा। इस दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सफाई, पेयजल की गुणवत्ता और कचरे के निस्तारण पर ध्यान दिया जाएगा। एनजीओ एवं चैरिटेबल संस्थाओं के...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेल की ओर से 1 से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान श्रमदान, रेलवे स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में साफ-सफाई, वाटर बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता, रेल परिसर से उत्पन्न कचरे का निष्पादन किया जाएगा। एनजीओ एवं चैरिटेबल संस्था के सहयोग से आमलोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता का प्रसार जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसी कड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत मंगलवार को मुख्यालय हाजीपुर के महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह की उपस्थिति में प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुरेश कुमार पासवान की अध्यक्षता में एवं सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सतीश कुमार द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडल रेल प्रबंधकों एवं अन्य रेलवे के महाप्रबंधकों को स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में मंगलवार को सामूहिक स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छ जागरूकता के अंतर्गत रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। मंडलों में प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक एवं स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत नारे के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। 15 अक्टूबर तक पूमरे के प्रमुख व बड़े स्टेशनों पर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।