Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरDisability Camp in Goraul Hundreds Apply for Certificates

दिव्यांगता शिविर में आए 70 नए आवेदन

गोरौल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो दिवसीय दिव्यांगता शिविर आयोजित हुआ। सैकड़ों दिव्यांगों ने अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया। 83 प्रमाण पत्रों का रीन्युअल और 70 नए प्रमाण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Sep 2024 09:12 PM
share Share

गोरौल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में शुक्रवार को दो दिवसीय दिव्यांगता शिविर लगाया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे। शिविर में पूर्व में निर्गत प्रमाण पत्र के रीन्युअल के लिए 83 आवेदन जमा कराए गए। वहीं, नए प्रणाम पत्र के लिए 70 आवेदन आए। यहां से 40 लोगों को जांच के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा गया। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी, जिला प्रबंधक डॉ. राजेश कुमार आदि थे। बताया कि इस शिविर के बाद भी जो लोग आवेदन देने से छूट जाएंगे, उनका प्रखंड के माध्यम से प्रमाण पत्र बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें