सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने की मांग
मुजफ्फरपुर के छात्र नेता दिलीप कुमार ने बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में पारदर्शिता की कमी है, और न ही प्रश्न-पत्र और ओएमआर शीट की...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र नेता दिलीप कुमार ने सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने की मांग की है। सिपाही भर्ती परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई थी। छह चरणों में 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को एकल पाली में परीक्षा हुई थी। छात्र नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा तथा बहाली में कोई पारदर्शिता नहीं बरती जाती है। परीक्षा समाप्ति बाद परीक्षार्थियों को न तो प्रश्न-पत्र दिया जाता है और न ही ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी ही। परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी भी जारी नहीं की जाती है। बिहार के लाखों बेरोजगार छात्र-छात्राओं के साथ यह अन्याय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।