देवरिया में सूई लेने के बाद पान दुकानदार की मौत
देवरिया के हॉस्पिटल चौक पर 60 वर्षीय धनई दास की सूई लगवाने के बाद मौत हो गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दवा दुकानदार भाग गया और ग्रामीणों ने हंगामा...
देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाने के हॉस्पिटल चौक स्थित पान दुकानदार चांदपुरा मठ निवासी धनई दास (60) की सूई लेने के बाद मौत हो गई। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दवा दुकान बंद कर दुकानदार भाग गया। इस दौरान ग्रामीणों ने चौक पर जमकर हंगामा किया। वे लोग दवा दुकानदार को ढूंढ़ रहे थे। सूचना पर थानाध्यक्ष रामविनय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। वहीं, परिजनों से मामले की जानकारी ली।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि धनई दास को घाव था। वे दवा भी खा रहे थे। चौक स्थित दवा दुकानदार ने घाव देखकर सूई लेने की सलाह दी, जिसके बाद उसने सूई दी। थोड़ी देर बाद चक्कर आने के बाद वह बेहोश गए, जब तक लोग समझ पाते उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने घाव की सूई देने के बाद धनई दास की मौत की बात बता रहे हैं। दवा दुकानदार भाग गया है। आवेदन मिलने पर दवा दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, वैसे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।