Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरDemand for Political Representation Kumhar Prajapati Society Seeks Candidates for Bihar Elections 2025

कुम्हार समाज से उम्मीदवार बनाने की मांग

बिहार के कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात कर 2025 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की मांग की। समिति के अध्यक्ष शिवशंकर पंडित ने बताया कि कुम्हार समाज की आबादी 1.8...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 16 Sep 2024 05:31 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष शिवशंकर पंडित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सर्किट हाउस में तेजस्वी प्रसाद यादव से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने स्मार-पत्र देकर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुम्हार प्रजापति समाज से उम्मीदवार बनाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष शिवशंकर पंडित, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर पंडित, जिला संरक्षक रामनरेश पंडित ने कहा कि बिहार में कुम्हार समाज कि आबादी जातिगत गणना के अनुसार 1.8 फीसदी है, जबकि राजनीतिक भागीदारी शून्य है। प्रजापति समाज से आजादी के बाद अबतक कोई विधायक नहीं बना है। यही कारण है कि चुनाव में कुम्हार प्रजापति समाज के लोगों में उदासीनता का भाव रहता है। राजनीतिक असमानता दूर करने के लिए कम से कम चार टिकट देने की मांग की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख