अंतरजिला गिरोह का पांच साइबर फ्रॉड गिरफ्तार
फोटो मेल पर सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े अंतरजिला गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से 80 हजार नकद, 15 विभिन्न बैंक का एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल, 2 आधार, 2 पैन, एक चेक बुक, एक पासबुक और एक कार जब्त की गई है। पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि राजेपुर ओपी पुलिस को सूचना मिली थी कि बिदुरिया चौक पर कार के साथ दो व्यक्ति पहुंचे हैं, जो साइबर क्राइम से जुड़े हैं। थानेदार राधेश्याम और पुलिस बलों ने कार सहित मौना निवासी मो. नाजिम हुसैन एवं मंगुराहा निवासी अजीत कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वे लोग साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े हैं। दोनों ने अन्य सदस्यों के नाम बताये, जिसकी निशानदेही पर बंगरा फिरोज गांव से मनीष कुमार महतो व सूरज पासवान तथा पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के डगराहा गांव से राजा बाबू को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।