सीटेट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 16 अंतिम तिथि
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 1 दिसंबर को होगी, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए शुल्क...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता जांच परीक्षा (सीटेट) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 17 सितंबर से पोर्टल को खोल दिया गया है। अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई ने परीक्षा की तिथि के अलावा शुल्क भी निर्धारण करते हुए उसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है। एक दिसंबर को दो-दो घंटों की दो पालियों में परीक्षा होगी। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पेपर वन के परीक्षा शुल्क एक हजार रुपये तो दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये तो एससीएसटी वर्ग के लिए क्रमश: 500 और 600 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।