Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCPI-ML Protest in Minapur Over Issues in Small Entrepreneur Scheme

मीनापुर में माले नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

मीनापुर में शुक्रवार को भाकपा माले ने लघु उद्यमी योजना में आ रही समस्याओं को लेकर धरना दिया। अध्यक्षता शर्मीला देवी ने की। योजना के तहत लाभार्थियों को दो लाख रुपये का अनुदान मिलना है, लेकिन आय प्रमाण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 23 Aug 2024 09:52 PM
share Share
Follow Us on

मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को भाकपा माले ने एक सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को धरना दिया। इसकी अध्यक्षता शर्मीला देवी ने की। इस दौरान लोगों ने बिहार सरकार की ओर से संचालित लघु उद्यमी योजना को लेकर आक्रोश प्रकट किया। उनका कहना था कि इस योजना के तहत लाभार्थी को दो लाख रुपये का अनुदान मिलना है। इसमें आय प्रमाण पत्र की समस्या आ रही है। ऐसे में लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। इसमें सुधार किए जाने की जरूरत है। मौके पर बिंदेश्वर साह, रामसूरत सिंह, सुरेश राम और रामजी प्रसाद आदि थे। बाद में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व अधिकारी डौली कुमारी को मांग पत्र सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें