Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरConcrete Poles in Sikandarpur at Risk of Collapse Due to Cracks and Tilting

खतरनाक: पोल में दरार, बूढ़ी गंडक की धार में झुका हाइटेंशन तार

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मोहल्ले में सीमेंट के पोल में दरारें आ गई हैं, जिससे बिजली तारों के गिरने का खतरा बढ़ गया है। पोल 20-25 डिग्री झुक गए हैं, जिससे हाइटेंशन तार नदी के पानी के करीब पहुँच रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 7 Sep 2024 06:10 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसएसपी कोठी के पीछे सिकंदरपुर मोहल्ले में सीमेंट के कई पोल में दरार आ गई है। इससे बिजली तार के नीचे आ जाने से खतरा बढ़ गया है। दरार वाले पोल कभी भी टूटकर गिर सकते है। इसके साथ ही सिकंदरपुर से शेखपुर ढाब को जोड़ने वाले बिजली के सीमेंटेंड पोल भी 20-25 डिग्री तक नदी की धार की ओर झुक गए हैं। इससे हाइटेंशन तार और नदी के पानी से महज चंद फीट की दूरी बच गई है। पोल थोड़ा और झुके तो हाइटेंशन तार बूढ़ी गंडक की धारा को छूने लगेंगे। इससे बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने खतरे की आशंका जताते हुए बिजली विभाग को इसकी जानकारी, लेकिन विभाग की ओर से इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इधर, अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। इसकी जानकारी लेकर पोल को दुरुस्त कराया जाएगा।

नदी पार झपसी टोला को दी गई है सिकंदरपुर से बिजली

स्थानीय अमित रंजन, राजेश कुमार पिंटू, बबलू कुमार ने बताया कि छह-सात साल पहले सदर अस्पताल स्थित झपसी टोला को जिला प्रशासन ने शेखपुर ढाब में बसाया था। उक्त बस्ती को अखाड़ाघाट या जीरामाइल से बिजली देने की बजाए सिकंदरपुर से बिजली दी गई। सिकंदरपुर और शेखपुर ढाब को जोड़ने के लिए बिजली कंपनी ने नियम को ताक पर रखकर सीमेंटेंड पोल से 11 हजार का हाइटेंशन तार बूढ़ी गंडक की धारा से गुजार दिया। दोनों छोड़पर एक-एक सीमेंटेंड पोल से कनेक्शन किया गया है।

एक ही पोल पर 11 हजार व 440 वोल्ट का तार :

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइटेंशन तार का पोल (सिकंदरपुर किनारा) बूढ़ी नदी की ओर झुक गया है। इससे मोहल्ले के आधा दर्जन सीमेंटेंट पोल में दरार आ गई। बताया कि उक्त सीमेंटेड पोल से 11 हजार और 440 वोल्ट के तार गुजरे हैं। मोहल्ले में घनी आबादी है। ऐसे में 11 हजार का तार लोहा पोल या टावर से ले जाना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें