मोहल्ला वासियों ने चंदा एकत्र कर किया सड़क का जीर्णोद्धार
मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने अपने वार्ड 14 की जर्जर डॉ. सुधांशु गली का जीर्णोद्धार मोहल्ले वासियों के चंदे से किया। सड़क की खराब स्थिति के कारण लोगों को कठिनाई हो रही थी, और नगर परिषद...
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र कि साफ सफाई में लगे मजदूरों ने एक मिशाल कायम की है। मोहल्ले वासियों के चंदे के पैसे से अपने वार्ड 14 की डॉ. सुधांशु गली की जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार किया है।
सफाई कर्मियों ने बताया कि उनके मोहल्ले के इस सड़क के जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त सड़क के जीर्णोद्धार के लिए नगर कार्यलय का चक्कर लगाते-लगते थक चुके थे। वार्ड पार्षदों से लेकर कार्यपालक, सभापति, उप सभापति तक से आग्रह किया। लेकिन, आश्वासन के आगे कुछ नहीं हुआ। इसके बाद मोहल्ले वासियों ने खुद के पैसे से सड़क के निर्माण का निर्णय लिया। बताया कि नाले का गंदा पानी सड़क पर साल भर जमा रहता था। दुर्गंध से मोहल्ला वासियों का जिना मुहाल हो गया था। सड़क पर पानी जमा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था। इससे महामारी का भय सता रही थी। स्थानीय वार्ड पार्षद मुन्ना ठाकुर ने बताया कि इस समस्या की लिखित शिकायत नगर परिषद कार्यालय से की गई थी। सड़क निर्माण का आग्रह किया गया था। समाधान नहीं होने कि स्थिति में मोहल्लेवासियों ने इस सड़क का निर्माण खुद कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।