दाउदपुर पहुंचे सीएम, एमएलसी के पुत्र को दी श्रद्धांजलि
- सांसद के घर 10 मिनट तक रुके सीएम - परिजनों से धैर्य रखने की
पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार शनिवार को एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और वैशाली की सांसद वीणा देवी के घर दाउदपुर पहुंचे। उन्होंने एमएलसी के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी थे। सीएम ने एमएलसी और सांसद व उनकी पतोहू जिला परिषद उपाध्यक्ष निरुपमा सिंह को सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी में धैर्य बनाए रखने की बात कही। करीब 10 मिनट तक रुकने के बाद वे हवाई मार्ग से रवाना हो गए। इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके विधायक डॉ. राजू कुमार सिंह, विधायक मुन्ना यादव, पारू विधायक अशोक कुमार सिंह, बरुराज विधायक अरुण कुमार सिंह, पूर्व विधायक मनोज कुशवाहा, पूर्व मंत्री वृषण सिंह पटेल, पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी पासवान, भूपाल भारती, शंभु प्रसाद सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।