Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCleanliness Rally by Students in Goraul Promotes Awareness

उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली

गोरौल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत स्वच्छता रैली निकाली। बच्चों ने स्वच्छता संबंधी पोस्टर बनाए और लोगों को जागरूक किया। रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Sep 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

गोरौल, हिसं। ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने शुक्रवार को स्वच्छता रैली निकाली। इससे पहले बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न स्लोगन वाले पोस्टरों का निर्माण किया। इसके बाद रैली निकाल लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान‘स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है, ‘गंदगी को दूर भगाएं, आइए स्वच्छ गोरौल बनाएं, ‘सब रोगों की एक दवाई हर घर रखों साफ सफाई सहित अनेक नारे बच्चों ने इस दौरान लगाए। रैली में वैशाली डीडीसी, बीडीओ गोरौल, सीओ, थानाध्यक्ष, सीडीपीओ गोरौल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल हुए। इसका नेतृत्व शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने किया। रैली में आयुष, दीपक, राजा, अभिलाषा, निधि, मौसम, काजल, अनामिका, चुलबुल, उजाला, स्नेहा, रिद्धि, मानसी, अन्नू, रागिनी, सन्नी, निखिल आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें