Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरChief Engineer Inspects Development Works at LS College Muzaffarpur

बीएमएसआईसीएल के मुख्य अभियंता ने किया एलएस कॉलेज का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में बीएमएसआईसीएल के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। प्राचार्य ओमप्रकाश राय और संवेदकों के साथ परियोजना की प्रगति का आकलन किया। प्राचार्य ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 Aug 2024 09:39 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) के मुख्य अभियंता ओमप्रकाश ने शनिवार को एलएस कॉलेज में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय के साथ मिलकर परियोजना की प्रगति का आकलन किया और संवेदकों को आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर प्राचार्य ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल कॉलेज की भौतिक संरचना में सुधार होगा, बल्कि छात्रों की शिक्षा और सहूलियतों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बीएसईआईडीसी द्वारा बनाए जा रहे पांच स्मार्ट क्लास रूम में एक्सेसरी नहीं लगाने की जानकारी मुख्य अभियंता को दी। अभियंता ने सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रो. गोपालजी, डॉ. नवीन कुमार, सत्येंद्र सत्यार्थी, श्याम पासवान, रमाशंकर कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें