अमृत भारत स्टेशनों पर सुविधाओं को लेकर आम लोगों से लिए जाएंगे सुझाव
हिन्दुस्तान विशेष : -केन्द्रीयकृत सुविधाओं पर फीडबैक लेने को रेलवे बोर्ड ने की कमेटी गठित
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता, सोमनाथ सत्योम। अमृत भारत योजना के तहत विकसित होने वाले नए स्टेशनों पर केन्द्रीयकृत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने एक केंद्रीय कमेटी का गठन किया है, जो देश के सभी 16 जोन के अमृत भारत योजना से विकसित किये जा रहे जंक्शन और स्टेशनों का औचक निरीक्षण कर आम आदमियों और रेलवेकर्मियों से सुझाव लेगी। इसके अलावा टिकट व खानपान व्यवस्था को छोड़ अन्य सुविधाएं जैसे सफाई, पूछताछ, निर्माण आदि को एक एजेंसी संचालित करेगी। हर जंक्शन के लिए अलग-अलग एजेंसी होगी।
पूर्व मध्य रेलवे में करीब 20000 करोड़ रुपए से 92 स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं, जबकि देशभर के कुल 1309 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक तरीके से पुनर्विकास किया जाना है। मुजफ्फरपुर जंक्शन का निर्माण जारी है। वहीं बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का निर्माण जमीनी स्तर पर शुरू हो चुका है। पूर्व मध्य रेलवे के अधीन सोनपुर रेलमंडल, दानापुर रेलमंडल के 18-18 जंक्शन व स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करना है। वहीं पूमरे में सबसे अधिक 22 स्टेशनों का समस्तीपुर रेलमंडल के साथ डीडीयू और धनबाद मंडल में 17-17 स्टेशन विकसित किये जाएंगे।
आकर्षक होंगे सभी जंक्शन व स्टेशनों के भवन :
स्टेशन के भवन भी दूर से ही लोगों को आकर्षित करेंगे। अचानक भीड़ बढ़ने पर भी लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी। यात्री समय रहते निर्धारित प्लेटफार्मों तक पहुंच जाएंगे। आवागमन आसान होगा। फुट ओवरब्रिज की जगह रूफ प्लाजा बनाए जाएंगे। प्लाजा की चौड़ाई कम से कम 12 मीटर होगी। साथ ही मुजफ्फरपुर में एलिवेटेड रोड का भी निर्माण किया जा रहा है।
विकसित होने वाले सोनपुर रेलमंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन :
मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, भगवानपुर, दलसिंह सराय, ढोली, हाजीपुर, रामदयालु नगर, सोनपुर और शाहपुर पटोरी।
विकसित होने वाले समस्तीपुर रेलमंडल के महत्वपूर्ण स्टेशन :
बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, चकिया, दरभंगा, घोड़ासाहन, जनकरपुर रोड, जयनगर, लहेरिया सराय, मधुबनी, मोतीपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सुगौली, सकरी, समस्तीपुर और सीतामढ़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।