विज्ञापन : जयंती पर याद किए गए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संस्थापक
मुजफ्फरपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में संस्थापक सोराबजी पोचखानावाला की 143वीं जयंती मनाई गई। मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार ने बैंक की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भगवानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बैंक के संस्थापक सोराबजी पोचखानावाला की 143वीं जयंती मनाई गई। मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार ने बैंक की स्थापना के उद्देश्यों और लक्ष्य की चर्चा की। कहा कि स्वदेशी आंदोलन और राष्ट्र निर्माण के लिए ही इस बैंक की स्थापना की गई थी। इसी संकल्पना को साकार करने के लिए सोराबजी ने महिला शाखा, होम सेविंग खाता, क्रेडिट कार्ड आदि सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं के कारण देश की अर्थ व्यवस्था को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग मिला। मौके पर एलडीएम डीपी सिन्हा और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।