सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बांटे 30 करोड़ के ऋण
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भगवानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को बहुद्देशीय शिविर सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें उत्तर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 30 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत...
मुजफ्फरपुर, वसं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के भगवानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को बहुद्देशीय शिविर सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता मुंबई स्थित केंद्रीय कार्यालय से आए उप महाप्रबंधक अनिल कुमार मीलू ने की। इस दौरान खुदरा, एमएसएमई, कृषि इत्यादि क्षेत्र के लिए 30 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। मीलू ने कहा कि मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य इलाकों में विकास की असीम संभावनाएं हैं। इसमें बैंकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लिए भी कृषि, खुदरा, एमएसएमई और अन्य आर्थिक गतिविधियों वाले क्षेत्र में काम करने का बेहतर अवसर है। मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख कुमार विवेक, एलडीएम डीपी सिन्हा, मुख्य प्रबंधक सतीश कुमार, अरविन्द कुमार झा, गुरुप्रकाश सहित अन्य बैंककर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।