शहीद भगत सिंह की मनाई गयी जयंती
मुशहरी के आंबेडकर भवन में भाकपा माले और भगत सिंह छात्र नौजवान सभा ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई। कार्यक्रम में भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और परिचर्चा का आयोजन किया गया। भाकपा माले नेता...
मुशहरी। प्रखंड चौक स्थित आंबेडकर भवन में शनिवार को भाकपा माले और भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। उसके बाद ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में परिचर्चा हुई। संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता उदय चौधरी ने कहा कि भगत सिंह की जयंती हमें प्रेरित करती है कि, हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें, ऐसे समाज का निर्माण करे, जिसका सपना उन्होंने देखा था। संबोधित करने वालों में राजेंद्र प्रसाद, लालबाबू ठाकुर, महेश पासवान, सुमंत झा, परम पाठक, लखींद्र राय, मो. जमीर, निर्मला देवी, रजनी देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।