Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebration of Bhagat Singh Jayanti by CPI ML and Student Union in Mushahari

शहीद भगत सिंह की मनाई गयी जयंती

मुशहरी के आंबेडकर भवन में भाकपा माले और भगत सिंह छात्र नौजवान सभा ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई। कार्यक्रम में भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और परिचर्चा का आयोजन किया गया। भाकपा माले नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Sep 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

मुशहरी। प्रखंड चौक स्थित आंबेडकर भवन में शनिवार को भाकपा माले और भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। उसके बाद ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में परिचर्चा हुई। संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता उदय चौधरी ने कहा कि भगत सिंह की जयंती हमें प्रेरित करती है कि, हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारें, ऐसे समाज का निर्माण करे, जिसका सपना उन्होंने देखा था। संबोधित करने वालों में राजेंद्र प्रसाद, लालबाबू ठाकुर, महेश पासवान, सुमंत झा, परम पाठक, लखींद्र राय, मो. जमीर, निर्मला देवी, रजनी देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें