युगों युगों तक याद रखे जायेंगे लंगट सिंह
मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद ने एलएस कॉलेज के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की जयंती मनाई। कार्यक्रम में उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा और अन्य वक्ताओं...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद ने एलएस कॉलेज के संस्थापक बाबू लंगट सिंह की जयंती गुरुवार को कॉलेज सहित अन्य जगहों पर मनाई। इस मौके पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी गई।
एलएस कॉलेज में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने की। उन्होंने बाबू लंगट सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि लंगट बाबू को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य ओमप्रकाश राय ने शिक्षा के क्षेत्र में लंगट बाबू के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संगठन के सचिव केशव कुमार मिंटू, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, अनिल कुमार सिंह, उमाशंकर चौधरी, राजवर्धन, डॉ. मुकुंद कुमार, आमोद कुमार ठाकुर, सुनील कुमार, प्रणय कुमार, दिलीप सत्यमार्गी, संजय सिंह, महंत राजीव रंजन दास, गणेश प्रसाद सिंह, राजेश चौधरी, नीलय भारती, रंजीत कुमार, बाबुल कुमार, दीपक कुमार ,केशव कुमार मिंटू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।