Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCBI Investigates Disappearance of Disabled Minor from Muzaffarpur Care Home

गायब किशोरी का सुराग तलाशने सदर अस्पताल पहुंची सीबीआई

बालिकागृह कांड : - पूर्व में सदर अस्पताल में पत्र देकर सीबीआई ने

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 12 Sep 2024 08:33 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बालिकागृह से फर्जी रिलीज ऑर्डर पर 10 नवंबर 2015 को गायब की गई दिव्यांग किशोरी का सुराग ढूंढने गुरुवार को सीबीआई के दो अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। सीबीआई ने सदर अस्पताल अधीक्षक से यह जानना चाहा कि गायब हुई दिव्यांग किशोरी का इलाज किन-किन चिकित्सकों ने किया था। किशोरी शारीरिक रूप से दिव्यांग थी या मानसिक रूप से भी कमजोर थी। सदर अस्पताल अधीक्षक को सीबीआई ने पूर्व में ही गायब किशोरी के ब्योरा के साथ पत्र देकर इलाज के संबंध में जानकारी मांगी थी। दो सदस्यीय टीम अब अस्पताल के रिकॉर्ड में दर्ज ब्योरे की जानकारी लेने पहुंचे थी।

बालिकागृह में किशोरियों के यौन शोषण, मारपीट और प्रताड़ना की जांच के क्रम में सीबीआई को पता चला कि यहां से रहस्यमय ढंग से फर्जी पत्र पर भी किशोरी को गायब किया गया था। केस डायरी में इसका जिक्र आने के आधार पर इस मामले में सीबीआई ने बीते साल चार अगस्त को अलग से पटना मुख्यालय में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। हजारीबाग की उक्त किशोरी का कहीं अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सीबीआई को किशोरी को गायब करने के पीछे मानव अंग तस्करी के रैकेट से मामला के जुड़ने की आशंका है। इसलिए पता लगाया जा रहा है कि दिव्यांग बताई गई किशोरी का जिले के सदर अस्पताल में इलाज कराया गया था या नहीं अथवा उसे दिव्यांग बताकर सारा खेल किया गया है।

जांच में फर्जी निकला था रिलीज ऑर्डर

बता दें कि हजारीबाग की उक्त किशोरी को 10 नंवबर 2015 में बालिकागृह से उसके कथित माता-पिता का सौंपने का रिकॉर्ड मिला था। सीबीआई ने इसकी जांच तो पाया गया कि सीतामढ़ी से उक्त किशोरी को बालिकागृह में भेजा गया था। सीतामढ़ी सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष मानसी समदर और सदस्य के फर्जी हस्ताक्षर से किशोरी को उसके कथित माता-पिता को सौंपने के आदेश का फर्जी रिलीज ऑर्डर पर किशोरी को उसके फर्जी माता-पिता को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने जांच में सीतामढ़ी से लेकर हजारीबाग तक छानबीन की पर गायब किशोरी का कहीं सुराग नहीं मिला। मामले में सीबीआई के केस में बालिकागृह से जुड़े अज्ञात अधिकारी व कर्मचारी को आरोपित बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख