Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरCampus Placement Success for Female Students at Muzaffarpur Polytechnic

राजकीय महिला पोलिटेक्निक की सात छात्राओं को मिली नौकरी

मुजफ्फरपुर के राजकीय महिला पोलिटेक्निक में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। इसमें सात छात्राओं का चयन शाही एक्सपोर्ट और महले आनंद थर्मल सिस्टम द्वारा किया गया। महले आनंद ने आरती गुप्ता और पूंजा कुमारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 21 Sep 2024 05:50 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय महिला पोलिटेक्निक में शनिवार को छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट में अंतिम वर्ष की सात छात्राओं को शाही एक्सपोर्ट एवं महले आनंद थर्मल सिस्टम ने अंतिम रूप से चयनित किया है। दोनों कंपनियों ने छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा ली। परीक्षा के बाद महले आनंद थर्मल सिस्टम, महाराष्ट्र ने इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग की आरती गुप्ता एवं पूंजा कुमारी को 2,25,000 के सालाना पैकेज पर चयनित किया है। इसी तरह शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में सीडीजीटी की पांच छात्राओं तृप्ति कुमारी, पूजा कुमारी, मोनिका कुमारी, संध्या कुमारी एवं अनु कुमारी का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इस कम्पनी में चयनित छात्राओं को 1,50,000 वर्ष की दर से पैकेज मिला है।

प्राचार्य डॉ. वरूण कुमार राय ने छात्राओं के साथ-साथ संस्थान के टीपीओ प्रो. सौरव आनंद को भी धन्यवाद दिया है, जिनके सहयोग से इस तरह का आयोजन संस्थान में किया गया। संस्थान के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें