एमआईटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए हुई परीक्षा
मुजफ्फरपुर में एमआईटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए छात्रों की लिखित परीक्षा हुई। म्यूवर्क टेक्नोलॉजी ने 7.5 लाख और मंत्रा ने 6.5 लाख का सालाना पैकेज देने की पेशकश की। 53 छात्रों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए गुरुवार को छात्रों की लिखित परीक्षा हुई। प्लेसमेंट के लिए म्यूवर्क टेक्नोलॉजी प्रा.लि. कंपनी आई थी। म्यूवर्क टेक्नोलॉजी के साथ उसकी सहयोगी कंपनी मंत्रा ने भी छात्रों की लिखित परीक्षा ली। म्यूवर्क छात्रों को 7.5 लाख और मंत्रा छात्रों को 6.5 लाख का सालाना पैकेज देगी। लिखित परीक्षा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी व इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन के 53 छात्रों ने भाग लिया। ग्रेजुएट हार्डवेयर इंजीनियर के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 56 छात्रों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया।
पीआरओ प्रो. चेतना सागर ने बताया कि लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही प्रकाशित कर दिया जाएगा। उसके बाद छात्रों का ऑनलाइन माध्यम से इंटरव्यू होगा। प्रभारी प्राचार्य प्रो. सी.बी. राय ने अतिथि चिराग परमार को पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।