कैंपस प्लेसमेंट में एलएनटी कॉलेज के आठ विद्यार्थियों का चयन
मुजफ्फरपुर में ललित नारायण तिरहुत कॉलेज में एक निजी कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। 118 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 8 छात्रों का चयन आईटी इंजीनियर और डिजिटल प्रोसेस के लिए किया...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ललित नारायण तिरहुत कॉलेज में शुक्रवार को एक निजी कंपनी की ओर से कैंपस प्लेसमेंट हुआ। इसमें 11वीं, 12वीं, स्नातक विभिन्न विषयों व बीसीए के 118 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी के टेकबी प्रोग्राम के तहत आठ विद्यार्थियों का चयन आईटी इंजीनियर और डिजिटल प्रोसेस के लिए किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा ली गई। साथ ही इंटरव्यू और अंग्रेजी कम्युनिकेशन टेस्ट लिया गया। इनमें से आठ का चयन हुआ। ये विद्यार्थी हैं अन्नया कुमारी, चंदन कुमार, तान्या श्री, निराली, कृश राज, अभिषेक, नवनीत व सूरज कुमार है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के प्लेसेमेंट सेल के प्रभारी डॉ. ललन कुमार झा थे। उन्होंने उद्घाटन करते हुए कहा कि प्लेसमेंट जैसे रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है। अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि आज छात्रों की सबसे बड़ी समस्या दिशाहीनता है। उन्हें ये पता ही नहीं है कि जीवन में क्या करना है। कहा कि मौजूदा समय में स्वरोजगार सहित निजी कंपनियों में रोजगार की तलाश की जानी चाहिए। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य ने पुष्प गुच्छ और शाल भेंट कर किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनील कुमार ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि विषय की गहनता छात्रों को स्वत: रोजगार देगी। इसके लिए छात्रों को आगे आना होगा। मौके पर कंपनी के रजनीश सिंह, बीसीए के राहुल सिंह, साहिल और पुष्कर सत्यम मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।