Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU Vice-Chancellor Advocates Education for Social Change at IIT Patna Conference

सामाजिक परिवर्तन के लिए शिक्षा जरूरी : वीसी

बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने आईआईटी पटना में कहा कि शिक्षा सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन और विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास और जिम्मेदार नागरिक बनाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 15 Sep 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन और विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। छात्रों को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान देने में विश्वविद्यालयों की भूमिका अहम है। विवि का मूल लक्ष्य छात्रों का सिर्फ अकादमिक नहीं, बल्कि उनका सर्वांगीण विकास और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाना होना चाहिए।

ये बातें बीआरए बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना में आयोजित महामना मालवीय मिशन के 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कही। इस दौरान उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मेलन में प्रमुख शिक्षाविद् बीएचयू के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय के आदर्शों और दृष्टि के लिए समर्पित विचारक और शिक्षाविदों ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र में प्रो. शंकर वी. टोटावाड़ी और प्रभावशाली विचारक और रणनीतिकार केएन गोविंदाचार्य सहित कई हस्तियां शामिल हुईं। उन्होंने महामना के आदर्शों और उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए कुलपति प्रो. डीसी राय को सम्मानित किया। वहीं, कुलपति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के छह महीने में ही बीआरए बिहार विवि में तेजी से अकादमिक विकास हुआ है। विवि की स्थिति को ऊपर उठाने और छात्रों के लिए अवसर बढ़ाने को देश के करीब 20 प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। साथ ही विवि प्रशासन की विभिन्न कमिटियों के माध्यम से इन सभी समझौते के आधार पर शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन को सुनिश्चित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें