बीआरएबीयू में एक ही जगह होंगे रिसर्च के सारे प्रैक्टिकल
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में रिसर्च के प्रैक्टिकल के लिए सेंट्रल इंस्ट्रूमेंशन सेंटर खोला जाएगा। बैठक में तय किया गया कि यह सेंटर पीजी फिजिक्स विभाग में अस्थाई तौर पर खुलेगा। यह सेंटर कुलपति प्रो....
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में रिसर्च के सारे प्रैक्टिकल एक ही जगह होंगे। इसके लिए विवि में सेंट्रल इंस्ट्रूमेंशन सेंटर खोला जा रहा है। गुरुवार को विवि में विज्ञान के विभागाध्यक्षों और डीन की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण भी मौजूद थीं। बैठक में तय किया गया कि अस्थाई तौर पर यह सेंटर पीजी फिजिक्स विभाग में खोला जाएगा।
इस दौरान सेंट्रल इंस्ट्रूमेंशन सेंटर की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। विज्ञान संकाय के सभी विभागों में शोध करने वाले छात्र इसी सेंटर में आकर प्रैक्टिकल करेंगे। अब तक शोध के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए दूसरे संस्थानों में जाना पड़ता था। यह सेंटर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के दिशा निर्देश में तैयार किया जा रहा है। सेंटर में विज्ञान के सभी विषयों के प्रैक्टिकल में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और केमिकल रखे जाएंगे। इसके अलावा शोध छात्रों और शिक्षकों को रिसर्च करने के लिए आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी। छात्र रिसर्च के लिए सैंपल की जांच इसकी सेंटर में कर सकेंगे। बीआरएबीयू में पहली बार इस तरह का सेंटर बनाया जा रहा है। इस सेंटर को खोलने के लिए विवि की रिसर्च एडवाइजरी कमेटी ने भी हरी झंडी दे दी है।
बैठक में सेंटर खोलने के लिए फंड कहां से आएगा इस पर भी चर्चा की गई। कुछ लोगों ने रूसा के पैसे से सेंटर बनाने का सुझाव दिया। सेंटर बनाने पर खर्च होने वाली राशि का आधिकारिक फैसला कुलपति करेंगे। तय किया गया कि इस सेंटर में सभी आधुनिक और कीमती उपकरण रखे जाएंगे। शोध के लिए नए उपकरण भी मंगाए जाएंगे। इस सेंटर के लिए सभी विभागों से उपकरणों की सूची भी मांगी गई थी। इसे विभागों ने उपलब्ध करा दी है। इन उपकरणों की खरीदारी कर सेंटर में रखा जाएगा। बैठक में विज्ञान के डीन प्रो. शिवानंद सिंह, केमेस्ट्री के हेड प्रो. अरुण कुमार, फिजिक्स के हेड प्रो. ललन कुमार झा, बॉटनी की हेड प्रो. रंजना मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।