पार्ट थ्री के रिजल्ट के बाद शुरू होगा पीजी में दाखिला
मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में पार्ट थ्री के रिजल्ट के बाद पीजी सत्र 2024-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। विवि प्रशासन ने पीजी को नियमित करने के लिए साल में दो बार दाखिले का निर्णय लिया है। अक्टूबर...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पार्ट थ्री के रिजल्ट के बाद पीजी सत्र 2024-26 के लिए दाखिला शुरू होगा। विवि प्रशासन इसकी तैयारी शुरू करने जा रहा है। पीजी के सत्र को नियमित करने के लिए यह कवायद की जा रही है। बीआरएबीयू में अभी पीजी का सत्र एक साल पीछे चल रहा है। इसे दुरुस्त करने के लिए विवि प्रशासन ने इस साल में दो बार पीजी में दाखिला लेने का फैसला किया है। पार्ट थ्री सत्र 2021-24 की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। मूल्यांकन खत्म होने और रिजल्ट जारी होने के बाद तुरंत दाखिले के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पीजी में दाखिले के लिए अक्टूबर में पोर्टल खुलने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।