Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBRA Bihar University Law Entrance Exam Rescheduled to October 20

लॉ की प्रवेश परीक्षा अब 20 अक्टूबर को

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू की लॉ प्रवेश परीक्षा अब 20 अक्टूबर को होगी। पहले यह 16 अक्टूबर को निर्धारित थी। विवि प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से तारीख बढ़ाई। इस बार 13 कॉलेजों में लॉ में दाखिला होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 15 Oct 2024 06:43 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में लॉ की प्रवेश परीक्षा 20 अक्टूबर को होगी। पहले यह परीक्षा 16 अक्टूबर को होनी थी। विवि प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है। इसकी अधिसूचना मंगलवार को विवि प्रशासन की तरफ से जारी की गई। लॉ में अभी 11 कॉलेज पोर्टल पर अपलोड हैं। दो और कॉलेजों को मान्यता मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसबार 13 कॉलेजों में लॉ का दाखिला होगा। तीन वर्षीय और पांच वर्षीय लॉ में एक साथ प्रवेश परीक्षा होगी। दोनों कोर्स के लिए 1784 छात्रों ने आवेदन किया है।

उधर, 20 अक्टूबर को ही होने वाले एमएड प्रवेश परीक्षा के लिए मंगलवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया। एमएड की प्रवेश परीक्षा में 493 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एमएड का परीक्षा केंद्र विवि परीक्षा हॉल को बनाया गया है। एमएड की प्रवेश परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें