Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBody of Missing Medical Staff s Son Found in Budhi Gandak River Police Investigate

बूढ़ी गंडक में मिला शिवहर के युवक का शव

मुरौल, एक संवाददाता। सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी पुल के पास शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी में मुन्ना कुमार का शव मिला। पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुन्ना मानसिक रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 17 Aug 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

मुरौल, एक संवाददाता। सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी पुल के पास शुक्रवार को बूढ़ी गंडक नदी में उपलाता हुआ शिवहर जिले के पिपराही थाने के परसौनी वेज निवासी मेडिकल कर्मी रामचंद्र महतो के पुत्र मुन्ना कुमार (24) का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मामले को लेकर रामचंद्र महतो ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुन्ना मानसिक रूप से बीमार था। उसका पटना स्थित आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा था। वह 12 अगस्त की शाम घर से निकला था। मेडिकल में अज्ञात शव के आने की सूचना पर गया तो देखा कि मुन्ना का शव था। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें