इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल चयन प्रतियोगिता 21-22 को
बीआरए बिहार विवि के क्रीड़ा परिषद की बैठक में वार्षिक खेलकूद कैलेंडर पर चर्चा की गई। महिला फुटबॉल, वॉलीबॉल, और शतरंज प्रतियोगिताओं की तिथियां तय की गईं। सभी खेल संयोजकों से खेल को बढ़ावा देने की अपील...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के क्रीड़ा परिषद की बैठक शुक्रवार को खेल परामर्शी डॉ. संजय सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी संयोजकों के साथ वार्षिक खेलकूद कैलेंडर पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता सह चयन प्रतिस्पर्धा में बदलाव के प्रस्ताव को पास किया गया।
विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. कांतेश कुमार ने बताया कि अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल चयन प्रतिस्पर्धा 21 एवं 22 अक्टूबर को टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज में होगी। अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल एवं महिला शतरंज प्रतियोगिता 22 अक्टूबर को आरबीबीएम कॉलेज, अंतर महाविद्यालय खो-खो महिला चयन प्रतिस्पर्धा 25 एवं 26 अक्टूबर को एमएसकेबी कॉलेज में होगी।
अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 25 एवं 26 अक्टूबर को एलएन कॉलेज, भगवानपुर में होगा। अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता व शतरंज पुरुष प्रतियोगिता 28 एवं 29 अक्टूबर को आरडीएस कॉलेज में होगी। अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता एसएनएस कॉलेज में होगी। क्रीड़ा परिषद के सचिव ने सभी खेल संयोजकों से पूरी क्षमता के साथ विश्वविद्यालय में खेल को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की। मौके पर डॉ. मिथिलेश कुमार मणि, डॉ. अभय कुमार, रवि शंकर कुमार, डॉ. रामदुलार साहनी, डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव, डॉ. संजय कुमार सिंह, विजय कुमार, सुनील कुमार वर्मा, मनोरंजन प्रसाद सिंह, नूतन कुमारी, महेंद्र प्रसाद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।