Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar University Guest Teachers Demand Extended Service Period and Salary Increase

सेवा समायोजन को लेकर शिक्षा समिति अध्यक्ष से मिले अतिथि शिक्षक

मुजफ्फरपुर में बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि अध्यापक संघ ने शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. रामबच्चन राय से मुलाकात की। अतिथि शिक्षकों ने न्यूनतम वेतनमान पर सेवा अवधि 65 वर्ष तक बढ़ाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 24 Sep 2024 08:16 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल सेवा समायोजन को लेकर शिक्षा समिति, बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष प्रो. रामबच्चन राय से मंगलवार को मिला और उन्हें प्रतिवेदन सौंपा। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि यूजीसी द्वारा निर्धारित मानक व प्रक्रिया के तहत नियुक्त अतिथि सहायक प्राध्यापकों का न्यूनतम वेतनमान पर सेवा अवधि 65 वर्ष तक विस्तारित किया जाए।

संघ के संयोजक डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि विगत पांच वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने में अतिथि प्राध्यापकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिक्षकों की कमी से लड़खड़ाती उच्च शिक्षा व्यवस्था को संभालने का काम किया है। शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. राय ने आश्वस्त किया कि इसपर जल्द ही विचार किया जाएगा। उनकी मेहनत और कार्यों को देखते हुए जल्द ही समिति में सकारात्मक रूप से विचार विमर्श किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में आरा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आदित्य आनंद, बिहार विश्वविद्यालय से डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. प्रभाकर शुक्ला, डॉ. भगवान राय, डॉ. राजकुमार, डॉ. रामकृष्ण कुमार, डॉ. यूएन झा, डॉ. आनंद कुमार एवं डॉ. रामानंद कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें