Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरBihar Teacher Recruitment Exam Candidates Demand Compliance with Women s Reservation Rules

टीआरई 3 में हो आरक्षण रोस्टर एवं नियमों का पालन

मुजफ्फरपुर में, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने महिला आरक्षण के नियमों के पालन की मांग की है। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंपकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 02:59 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 3 के अभ्यर्थियों ने बहाली प्रकिया में महिला आरक्षण के लैटरल नियम और रोस्टर का पालन करने का अनुरोध किया है। इसको लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने गुरुवार को बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बीपीएससी द्वार आरक्षण नियमों का उल्लंघन कर बहाली प्रक्रिया पूरी करने का आरोप लगाया। साथ ही, आयोग के इस कदम पर रोक लगाने की मांग की।

अभ्यर्थियों का कहना था कि महिला आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है। इसके अनुसार महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण केवल लेटरल तरीके से दिया जा सकता है, लेकिन आयोग कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की शिक्षक बहाली में महिला को 50 प्रतिशत तक वर्टिकल आरक्षण दे रहा है। इसके अलावा दूसरे राज्यों के महिला अभ्यर्थियों को भी इस सुविधा का लाभ दिया जा रहा है, जो खुद राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के विपरीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें