टीआरई 3 के अंतिम आंसर की पर उठे सवाल
बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 3.0 के उत्तरों की अंतिम सूची जारी की। चार सवालों के उत्तरों पर विवाद उत्पन्न हुआ है, जिसमें अभ्यर्थियों ने आयोग के उत्तरों पर आपत्ति जताई है। आयोग ने सही...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 3.0 में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर की अंतिम सूची रविवार की देर शाम जारी की। इसके बाद चार सवालों के जवाब ने विवाद पैदा कर दिया है। आयोग द्वारा जारी उत्तर पर आपत्ति जताते हुए एक अभ्यर्थी का कहना था कि आयोग ने जवाबों को लेकर एनसीईआरटी और एससीईआरटी के तथ्यों को भी दरकिनार कर दिया है। जबकि, इसके लिए अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा निर्धारित समय के भीतर ही आपत्ति दर्ज कराई थी। लेकिन, आयोग ने इसपर विचार नहीं किया। इससे सही जवाब देनेवाले हजारों परीक्षार्थियों के परिणाम पर असर पड़ सकता है।
ऐसी ही एक परीक्षार्थी सीमा कुमारी ने बताया कि सामान्य ज्ञान विषय में बिहार की सबसे पुरानी नदी घाटी से जुड़े प्रश्न का उत्तर आयोग द्वारा दामोदर नदी घाटी परियोजना बताया गया है। जबकि, एनसीईआरटी और एससीईआरटी की किताबों में इसे सोन नदी घाटी परियोजना बताया गया है। वहीं वायुमंडल अधिकतम गर्मी कहां से प्राप्त करता है का उत्तर आयोग ने दीर्घ पार्थिव तरंगों को बताया है। एनसीईआरटी के अनुसार सही उत्तर सूर्य होना चाहिए।
एक अन्य अभ्यर्थी अभिषेक कुमार के अनुसार अम्लीय वर्षा के लिए सीओटू कहीं से भी उत्तरदायी नहीं हो सकता है। इस अनुसार उत्तर केवल एसओटू होना चाहिए। लेकिन, आयोग ने दोनों को जिम्मेवार मानते हुए अपनी आंसर की जारी की है। इसी तरह संविधान से जुड़े प्रश्नों के उत्तर जारी करने में आयोग ने प्रमाणिक किताबों में दिए गए तथ्यों को नजरअंदाज किया है। ऐसे में परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है, क्योंकि एक-एक प्रश्न परीक्षार्थियों के लिए महत्व रखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।