Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar STF Arrests Three with Fake Licenses and Weapons in Muzaffarpur

फर्जी लाइसेंस व हथियार के धंधे पर दबिश, तीन गिरफ्तार

शोल्डर : ब्रह्मपुरा और सदर थाना इलाके में टीम कर रही रेड बड़ी कार्रवाई

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 5 Oct 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार एसटीएफ व मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी लाइसेंस के साथ हथियार सप्लाई करने वाले मुन्ना राय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों फर्जी लाइसेंस के साथ बॉडीगार्ड की नौकरी कर रहे थे। तीनों को सदर व ब्रह्मपुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन 0.32 बोर की रेगुलर पिस्टल, एक 12 बोर की डीबीबीएल बंदूक, 52 जिंदा कारतूस, छह मैगजीन, तीन फर्जी आर्म्स लाइसेंस, एक फर्जी बीएसएफ पहचान पत्र व तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।

बताया गया कि सबसे पहले बिहार एसटीएफ की टीम ने पटना से गया जिले के कैथी निवासी पिंटू शर्मा उर्फ मुकेश को गिरफ्तार किया। इसके बाद मुजफ्फरपुर के बीबीगंज स्थित कार शोरूम के पास से भोजपुर जिले के बहोरनपुर टीकापुर निवासी मुन्ना राय व रोहतास के कच्छावां के मंगराव निवासी धनंजय चौबे को पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस जूरन छपरा से भोजपुर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आलोक कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें