Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar STF Arrests Notorious Criminal Involved in Muzaffarpur Bank Robbery

निजी फाइनेंस बैंक लूट में शामिल अपराधी अभिमन्यु वैशाली से धराया

बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर लूट कांड में शामिल कुख्यात अपराधी अभिमन्यु कुमार को वैशाली जिले से गिरफ्तार किया। उसके पास से हथियार और गांजा बरामद हुआ। अभिमन्यु पर विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आर्म्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 30 Aug 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के कच्चीपक्की स्थित निजी फाइनेंस बैंक में 11 जून को हुई लूट में शामिल अपराधी अभिमन्यु कुमार उर्फ मोनू उर्फ बॉडिगार्ड को बिहार एसटीएफ ने शुक्रवार अहले सुबह धर दबोचा। एसटीएफ ने उसे वैशाली जिले के बिदुपुर से गिरफ्तार किया। वह हाजीपुर के नगर थाना के जरुआ चिकनौटा का रहने वाला है। उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस व 13.15 किलो गांजा जब्त किया गया है।

वैशाली पुलिस के सहयोग से धरे गए अपराधी के खिलाफ पटना, वैशाली, शेखपुरा व मुजफ्फरपुर के सदर थाना समेत विभिन्न थानों में लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। वैशाली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, सदर थाने की एक पुलिस टीम भी उससे पूछताछ करने के लिए हाजीपुर गई है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि हाजीपुर गई टीम कुख्यात अभिमन्यु से पूछताछ कर उसका स्वीकारोक्ति बयान दर्ज करेगी। स्वीकारोक्ती बयान मिलने के बाद उसको रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें